National Service Scheme
[राष्ट्रीय सेवा योजना ]
* परिचय / भूमिका: एन. एस. एस. भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण शैणक्षेत्तर योजना है। जिसका शुभारंभ 24 सितम्बर 1969 (महात्मा गाँधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष) में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत् युवाओं को देश के लिए सकारात्मक सहयोग के लिए लाया गया था।
विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना को 1988 में 10+2 स्तर की शिक्षा व्यवस्था तक विस्तारित किया गया। सत्र 1984 में भारत सरकार ने युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी को एन.एस.एस. के प्रेरणा पुरुष के रूप में मान्य किया।
* उद्देश्य :- राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य हैं “समाज सेवा के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास” ।
लक्ष्य : एनएसएस का लक्ष्य है
‘शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाजसेवा द्वारा शिक्षा’
महत्व – इस प्रकार “स्वयं से पहले आप ” (Not me but you) के सिद्धान्त वाक्य पर कार्य करने वाली भारत सरकार की इस शैक्षकत्तेर योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत अब शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बना दिया गया है। जिसमें किसी भी संकाय के स्नातक स्तर पर अध्ययन करने वाला विद्यार्थी अब एसएसएस को ओपन इलेक्टिव पाठ्यक्रम के अंतर्गत एक विषय के रूप में चयनित कर इसका अध्ययन भी कर सकता है।
इस प्रकार एन.एस.एस. वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था के रूप में (वर्तमान में लगभग 40 लाख युवा सदस्य) निःस्वार्थ भाव से युवाओं को समाज सेवा के कार्यों में जोड कर देश के लिए योगदान दे रही है।
* लाभ :-
- म.प्र. में 1990 सेएन.एस.एस. में A, B, C प्रमाणपत्रोंकोपाठयक्रममेंलागूकरनेसेइसकालाभविद्यार्थियोंकोकरियरनिर्माणमेंप्रत्यक्ष/ परोक्षरूपसेप्राप्तहोरहाहै।
- इसयोजनाकेअंतर्गतविद्यार्थीकोश्रेष्ठसमाजसेवाकार्यकरनेपर “राज्यस्तर” एक “राष्ट्रीयस्तर” केमहत्वपूर्णपुरस्कारोंसेसम्मानितकियाजाताहै।
- म.प्र. केउच्चशिक्षाविभागमेंस्नातक /स्नाकोत्तरपाठ्यक्रमोंमेंप्रवेशकेइच्छुकविद्यार्थियोंको A, B, C पाठयक्रमपूर्णकरनेपरप्रवेशनियमोमेंक्रमशः 5%, 7% एवं 10% केअतिरिक्तसीधेप्रवेश (बिनामेरिट) केप्रवेशकाअधिभारकीपात्रताहै।
* एन. एस. एस. गतिविधियाँ :-
[A] नियमित गतिविधि
* पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत गतिविधियां।
* शिक्षा, जन साक्षरता, सामुदायिक चेतना गतिविधियाँ ।
* स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पौष्टिक आहार गतिविधियां
*आर्थिक विकास में सहयोग के लिए विविध उत्पादनोन्मुखी कार्यक्रम जैसे:- डिजिटल साक्षरता, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए जनचेतना मिट्टी परीक्षण, आदि।
* समाज सेवा की गतिविधियों के अंतर्गत वृद्ध विकलांग, महिलाओं बच्चों सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागृति कार्यक्रम, HIV/AIDS रोकथाम, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति भारत अभियान गतिविधि आदि।
* अन्य कार्य में जल संरक्षण, विभिन्न आपराओं में राष्ट्रीय सहयोग आदि।
* अनिवार्य गतिविधि के अंतर्गत युवाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए ट्रिल, पीटी, योग, खेलकूद प्रशिक्षण, देश भक्ति समाज सेवा के गीतो के माध्यम से युवाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण।
[B] शिविर गतिविधियों के अंतर्गत निम्न प्रकार के 7-10 दिवसीय आवासीय शिविरों के माध्यम से युवाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण
* संस्था स्तरीय 7 दिवसीय शिविर
* राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर
* राष्ट्रीय एकता शिविर
*साहसिक गतिविधि शिविर
* गणतंत्र दिवस परेड शिविर
*यूथ एक्सचेंज के अंतर्गत अंर्तराष्ट्रीय शिविर ।
(उपलब्धियां)
कार्यक्रम अधिकारी —
* 2015 में श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में राज्य स्तरीय पुरस्कार
* 2018 में म.प्र.-छ.ग. दल के मैनेजर के रूप में गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में सहभागिता।
स्वयंसेवक (विद्यार्थी)
* नेहा रावत एन. आई. सी. शिविर में सहभागिता 2014
* रोहित गोठी साहसिक गतिविधि शिविर में सहभागिता 2016
* दीपक परमार 2022
* लोकेंद्र यादव एन.आई.सी. शिविर 2023
*दीपक निनामा एन.आई.सी. शिविर 2024
+++राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर+++
* वंशिका पाटीदार 2023
* जितेन्द्र पटेल 2022